PM नरेन्द्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत की कूटनीति और सुरक्षा रणनीति दोनों ने हाल के दिनों में दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उस ऑल पार्टी डेलिगेशन से मिलने जा रहे हैं, जिसने भारत की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया और पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब किया। इन डेलिगेशन ने विभिन्न देशों में जाकर भारत का पक्ष मजबूती से रखा और वैश्विक समुदाय के सामने सच्चाई को उजागर किया। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पीएम न केवल उनका उत्साह बढ़ाएंगे, बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर भी संवाद करेंगे।
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में खास चर्चा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री एक डिनर कार्यक्रम के दौरान इन नेताओं और अधिकारियों से मिलेंगे। यह न सिर्फ एक औपचारिक बैठक होगी, बल्कि इसमें भारत की हालिया कार्रवाई और आने वाली चुनौतियों को लेकर विचार-विमर्श भी संभव है। देश की एकता और मजबूती का यह संकेत आने वाले समय में पाकिस्तान और उसके आतंकी एजेंडे के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
पाकिस्तान को दुनिया के सामने किया गया बेनकाब
ऑल पार्टी डेलिगेशन ने हाल ही में कई देशों का दौरा कर भारत का स्टैंड स्पष्ट किया। उन्होंने पाकिस्तान की आतंक समर्थक नीति और भारत में हुए हमलों की हकीकत को सामने रखा। इन डेलिगेशन ने न सिर्फ भारत के प्रति अंतरराष्ट्रीय समर्थन को मजबूत किया, बल्कि पाकिस्तान की छवि को भी गहरा झटका दिया। इन प्रयासों के कारण अब भारत के रुख को लेकर वैश्विक सहानुभूति और समर्थन में तेजी आई है।
आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन न सिर्फ सैन्य सफलता थी, बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक मोर्चे पर भी भारत के आत्मविश्वास को मजबूत करने वाला कदम साबित हुआ। इसी के बाद डेलिगेशन भेजे गए और अब उन सभी से प्रधानमंत्री की मुलाकात होने जा रही है।