
PM मोदी का दो दिवसीय असम दौरा समाप्त
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय असम दौरा रविवार को समाप्त हो गया। गुवाहाटी से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। लेकिन जाते-जाते पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ में एक ऐसा भाषण दिया है, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कांग्रेस की पुरानी नीतियों पर तीखा हमला बोला और असम की जनता को घुसपैठियों के खतरे से आगाह किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि असम के लोग राज्य के विकास के लिए पीएम के अटूट समर्थन के आभारी हैं और अब उनकी अगली यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य के विकास में पीएम के मार्गदर्शन के लिए उनका आभार जताया। वहीं, डिब्रूगढ़ की जनसभा में पीएम ने नामरूप खाद कारखाने का जिक्र करते हुए पिछली सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब यहां की खाद से पूरे नॉर्थ-ईस्ट के खेत लहलहाते थे। लेकिन पुरानी टेक्नोलॉजी और कांग्रेस की अनदेखी के कारण प्लांट बंद होते गए। किसान परेशान रहे, मगर कांग्रेस अपनी मस्ती में रही। उन्होंने कहा कि आज हमारी डबल इंजन सरकार उन समस्याओं का समाधान कर रही है जो कांग्रेस ने जानबूझकर पैदा की थीं।
पीएम मोदी ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस आज भी देश विरोधी सोच को हवा दे रही है। ये लोग अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए असम के जंगलों और जमीनों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस को आपकी बर्बादी की परवाह नहीं, उन्हें तो बस घुसपैठिए अच्छे लगते हैं। घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और आज वही उन्हें बचा रही है, इसलिए वे वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध करते हैं। मोदी ने जनता को गारंटी दी कि असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा फौलाद बनकर खड़ी है और तुष्टिकरण के इस जहर से राज्य को बचाएगी।
यह भी पढ़ें: मनरेगा पुराना, अब ‘G RAM G’ का जमाना! राष्ट्रपति ने विधेयक को दी मजूंरी; रोजगार का नया कानून तैयार
पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा सरकार ‘बीज से लेकर बाजार तक’ किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। अब किसानों को उधार के लिए भटकना नहीं पड़ता क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 4 लाख करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं। खेती को और बढ़ावा देने के लिए इसी साल 35 हजार करोड़ रुपये की दो नई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शामिल हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की हर छोटी-बड़ी जरूरत को ध्यान में रखकर काम कर रही है, ताकि देश का किसान सशक्त बन सके।






