बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली में बड़ा ऑपरेशन, हरियाणा पुलिस के डर से भाग आए थे राजधानी, 17 बच्चों समेत 36 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशी नागरिक सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 बांगलादेशी घुसपैठियों को अरेस्ट किया है, जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे। ये कार्रवाई 13 जून 2025 को भारत नगर थाना क्षेत्र में की गई। यहां पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस को 7 स्मार्टफोन और 13 बांगलादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। इन स्मार्टफोनों में IMO एप्लिकेशन मिला है, जो कि भारतीय कानून के अनुसार प्रतिबंधित है। इस अभियान के माध्यम से 25 फुटपाथ तथा 32 गलियों की जांच की गई। अभियान के दौरान, एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ में आया।
इस व्यक्ति ने तो पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि वो बांगलादेशी है और अवैध तरीके से भारत में रह रहा था।
उस व्यक्ति से पूछताछ के बाद, अन्य बांगलादेशी घुसपैठियों का भी पता चला और 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 19 वयस्क और 17 बच्चे शामिल थे। अरेस्ट किए गए बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूछताछ में ये पता चला कि वे पहले हरियाणा के मेवात में एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे।
अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, विस्फोट में 6 मजदूरों की गई जान, मलबे में दबे मजदूर
हरियाणा पुलिस के डर से ये सभी लोग भागकर दिल्ली आ गए थे। इसके बाद से किराए पर मकान लेने का प्रयास कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में घुलमिल सकें। पुलिस अब इन अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। साथ ही, ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि इन सभी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया जाए।