
पीएम मोदी के साथ बीजेपी के शीर्ष नेता, (फाइल फोटो)
BJP President Election: संसद भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच बुधवार को एक अहम बैठक हुई जो करीब एक घंटा चली। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. साथ ही यूपी में भी पार्टी की कमान नए अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
इससे पहले सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी और आरएसएस के बीच समन्वय बैठक हुई। तीन घंटे चली इस मीटिंग में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मंथन किया गया। माना जा रहा है कि पार्टी इस हफ्ते नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।
समन्वय बैठक के दौरान बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के अगले संभावित अध्यक्ष का नाम साझा किया। सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करीब एक साल से लंबित है। बीजेपी ने अपने संगठन स्तर पर 75 जिलों को 98 जिलों में बांट रखा है, जिनमें से 84 जिलाध्यक्ष पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं, जिससे प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है और इसी वजह से बैठक में संभावित नाम सामने लाया गया।
इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी पिछले एक साल से लंबित है। 29 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पहले ही पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक दो ऐसे राज्य हैं जहां अध्यक्ष का चुनाव होना अभी बाकी है। वहीं बिहार में भी दिलीप जायसवाल के मंत्री बनने के बाद वहां प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हो चुका है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली उपचुनाव में BJP पास! 6 सीटों में जीत के साथ किया टाॅप, जानें क्या रहा कांग्रेस-AAP का हाल
गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लंबे समय से लंबित है। ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद संकेत आ रहे हैं कि जल्द ही इस पद के लिए चुनाव कराया जा सकता है। हालांकि, पार्टी की ओर से चुनाव की तारीखों का अभी अधिकारिक ऐलान नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, बंगाल चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस साल के अंत तक नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है।






