पीएम नरेन्द्र मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Narendra Modi Addresses to Nation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश वासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोमवार के सूर्योदय के साथ बचत उत्सव की शुरुआत होने वाली है।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कल यानी सोमवार से से शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसके लिए उन्होंने देशवासियों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि पहले दिन से भारत आत्मनिर्भर अभियान के लिए बड़ा कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिवस सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव में शुरू होने वाला है। जिसके चलते आपकी बचत बढ़ेगी और आसानी से चीजों को खरीदने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहां कि गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, सभी को इस बचत उत्सव का बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएंगे। जिसमें अब मुख्य रूप से सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब ही होंगे। जिसके चलते रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि तमाम सामान-सेवाएं और दवाएं या तो टैक्स फ्री हो जाएंगी या बेहद सस्ती हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन सामनों पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था उनमें से से 99 प्रतिशत चीजों 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे आ चुकी हैं।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि “नागरिक देवो भवः” का मंत्र जीएसटी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म में परिलक्षित होगा। उन्होंने कहा कि एक साल में आयकर और जीएसटी को लेकर लिए गए फैसलों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत होगी। विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए हमें आत्मनिर्भर बनना होगा।
यह भी पढ़ें: मोदी के समर्थन में उतरे लालू के लाल, तेजस्वी यादव के खिलाफ खोला मोर्चा, महागठबंधन की बढ़ी टेंशन!
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें ऐसे सामान खरीदने चाहिए जो भारत में निर्मित हों, जिनमें हमारे युवाओं की मेहनत और पसीने की झलक हो। हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा। गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं। हर दुकानदार कहे कि मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं। तभी भारत का विकास होगा। सभी राज्य सरकारों से भी अनुरोध है कि वे विकसित भारत के लिए स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संकल्प को अपनाएं।”