पीएम के जन्मदिन पर जन्मीं बेटियों को सोने की अंगूठी, BJP सांसद ने मनाया पीएम मोदी का अनोखा जन्मदिन
Mumbai news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में विभिन्न जगहों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लेकिन महाराष्ट्र में एक भाजपाई सांसद ने कुछ अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। राज्य के अहिल्या नगर जिले में भाजपाई सांसद धनंजय महाडिक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जन्मी बच्चियों को सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप प्रदान की। सांसद का यह कृत्य पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया।
सांसद महाडिक ने कोल्हापुर के सरकारी अस्पतालों का दौरा किया। वहां उन्होंने मोदी के जन्मदिन पर जन्मी बच्चियों की माताओं एवं परिजनों से मुलाकात करके उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। इतना ही नहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी पढ़ाओ की नीति रखनेवाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बेटियों के जन्म के स्वागत का संदेश देने के लिए उन्होंने सरकारी अस्पतालों में 16 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 17 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक जन्मी बच्चियों को सोने की अंगूठियां उपहार में दी।
सांसद महाडिक सीपीआर अस्पताल में जन्मी 8 बच्चियों को सोने की अंगूठियां दी। इसी तरह जिले के एक ग्रामीण अस्पताल में जन्मी 8 बच्चियों को भी सोने की अंगूठियां दी गईं। इनमें दो जुड़वां बच्चियां भी शामिल रही। बताया जा रहा है कि इसी तरह उन्होंने कुल 42 बच्चियों को सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप प्रदान की।
यह भी पढ़ें- सांसद प्रफुल्ल पटेल का सख्त संदेश: विदर्भ में केवल औपचारिकता व पर्यटन के लिए न आएं पालकमंत्री
इस अवसर पर सांसद धनंजय महाडिक ने कहा, “इन बच्चियों का जन्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस जन्मदिन को हर साल यादगार बनाने के लिए यह पहल लागू की गई है।”
इस अवसर पर महाडिक ने युवा शक्ति एवं भागीरथी महिला संस्था भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेवा पखवाड़ा’ पहल के तहत सीपीआर में ‘निक्षय’ योजना के तहत तपेदिक रोगियों को स्वस्थ आहार किट का वितरण किया तथा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया।