विधानसभा अध्यक्ष राथर पर महबूबा मुफ्ती का हमला
जम्मू-कश्मीर: पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर सियासत तेज हो गई है। महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा कि आज मुझे डर है कि 1947 के समय जो स्थिति थी, हमें उसी दिशा में ले जाया जा रहा है। जब युवा नौकरी की बात करते हैं, तो उन्हें नौकरी नहीं मिलती। हमारे पास अच्छे अस्पताल, अच्छी शिक्षा नहीं है… वे सड़कों की हालत नहीं सुधार रहे हैं, बल्कि मंदिर की तलाश में मस्जिद को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोग दुकानों में काम कर रहे थे और उन्हें गोली मार दी गई।
अपने बयान में महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह जहां सभी धर्मों के लोग प्रार्थना करते हैं और भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल है… अब वे मंदिर की तलाश में उसमें भी खुदाई करने की कोशिश कर रहे हैं…मतदान के दौरान चुनाव प्रतिशत अलग होता है और परिणाम अलग होते हैं, हमें इस पर भी संदेह है। उन्होंने एक राज्य छोड़ दिया ताकि विपक्ष बोल न सके… बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। अगर भारत में भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे तो फिर भारत और बांग्लादेश में क्या अंतर है?…मुझे भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं लगता।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। रविंद्र रैना ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश के साथ तुलना वाला दिया गया बयान बहुत विवादास्पद, दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में इस वक्त अल्पसंख्यक समुदायों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है… जिस प्रकार का अत्याचार बांग्लादेश में हुआ, महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश को लेकर भारत के खिलाफ दिया गया बयान राष्ट्रद्रोह है। भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब सुरक्षित हैं… वे खुद जगह-जगह जाकर रैलियां करती हैं, अपना पक्ष सामने रखती हैं। उन्हें सभी सुरक्षा मिली हुई है। महबूबा मुफ्ती का बयान गैर जिम्मेदाराना है, इसे राष्ट्रद्रोह की नजर से देखा जाना चाहिए… महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रद्रोह किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
#WATCH जम्मू: भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, “महबूबा मुफ्ती का बांग्लादेश के साथ तुलना वाला दिया गया बयान बहुत विवादास्पद, दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में इस वक्त अल्पसंख्यक समुदायों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है… जिस प्रकार का अत्याचार बांग्लादेश में हुआ, महबूबा मुफ्ती… https://t.co/QPiCaNaGz5 pic.twitter.com/ljO3yhTHEp — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 800 साल पुरानी अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू, मुस्लिम और सिख सभी जाते हैं, जो हमारी गंगा जमुनी तहजीब की निशानी है। वहीं महबूबा मुफ्ती ने चुनाव को लेकर कहा कि इलेक्शन में वोटिंग परसेंटेज पहले कुछ और होता है और गिनती करने के वक्त कुछ और ही नतीजा निकल के आता है। कहीं ना कहीं उसमें भी गड़बड़ है। केंद्र ने एक स्टेट में विपक्ष को जीतने दिया क्योंकि कोई सवाल ना उठा सके। इसमें भी शक है और चुनाव आयोग इसका कोई जवाब नहीं देता है।