पवन खेड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः पनामा में सर्जिकल स्ट्राइक पर शशि थरूर की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस नेता ही उतर गए हैं। उदित राज के बाद अब पवन खेड़ा और जयराम रमेंश ने सांसद थरूर के बयान को गलत बताया है। उदित राज द्वारा शशि थरूर की आलोचना का समर्थन किया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थरूर ने कहा था कि भारत ने मौजूदा सरकार के तहत सितंबर 2015 में पहली बार नियंत्रण रेखा पार की थी।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में पनामा में दिए गए अपने साथी पार्टी नेता शशि थरूर के बयान की आलोचना की। खेड़ा ने पनामा में थरूर की टिप्पणी का खंडन करने के लिए एक्स का सहारा लिया, जहां उन्होंने कहा कि भारत ने सितंबर 2015 में पहली बार नियंत्रण रेखा पार की थी।
पवन खेड़ा दिया वीडियो का लिंक
पवन खेड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए थरूर के दावों का खंडन किया कि यूपीए सरकार के तहत कई सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे। खेड़ा ने मनमोहन सिंह के बयान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि सर्जिकल स्ट्राइक मौजूदा सरकार के लिए नई बात नहीं है। खेड़ा ने वीडियो का लिंक शेयर किया और कैप्शन दिया, “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह: यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं”
नोट-वीडियो देखने के लिंक पर क्लिक करें
Former PM Manmohan Singh : Many Surgical Strikes Conducted Under UPA….
CC @ShashiTharoor https://t.co/dH6FRYS8Ky— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 28, 2025
जयशंकर ने भी बताया कि यूपीए सरकार में हुए थे सर्जिकल स्ट्राइक
एक अन्य पोस्ट में, कांग्रेस नेता ने लिखा, “पेशेवर तरीके से किए गए, लक्ष्य-विशिष्ट, सीमित-क्षमता वाले आतंकवाद विरोधी अभियान पहले भी एलओसी के पार किए गए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि सरकार ने इसे सार्वजनिक किया है,” जयशंकर ने अक्टूबर 2016 में विदेश मामलों की संसदीय समिति के समक्ष यह बात कही थी। विशेष रूप से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय पैनल को बताया था कि सेना ने पहले भी एलओसी के पार “लक्ष्य-विशिष्ट, सीमित-क्षमता वाले, आतंकवाद विरोधी अभियान” किए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि सरकार ने इसके बारे में सार्वजनिक किया है।
“Professionally done, target-specific, limited-calibre counter-terrorist operations have been carried out across the LoC in the past too, but this is for the first time that the government has made it public,” Jaishankar said this to the Parliamentary Committee on External…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 28, 2025
उदित राज ने शशि थरूर पर बोला हमला
बता दें कि इससे पहल कांग्रेस नेता उदित राज ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर के एक ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए।