शहजाद भट्टी व नीतीश कुमार वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shehzad Bhatti Video: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के मुद्दे पर पाकिस्तान से रिएक्शन आया है। घटनाक्रम पर पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर बयान दिया है। जिसमें डॉन शहजाद भट्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की मांग करते हुए धमकी दी है।
शहजाद भट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते हैं कि बिहार में एक मुस्लिम महिला के साथ एक सीएम के बर्ताव को सबने देखा है। वह आरोप लगाते हैं कि अब उन्हें गलत तरीके से आरोपों का निशाना बनाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो मैसेज में भट्टी ने कहा कि उस व्यक्ति के पास अभी भी महिला से माफी मांगने का समय है, नहीं तो ज़िम्मेदार संस्थानों को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, “बाद में यह मत कहना कि शहजाद भट्टी ने ये कर दिया, शहजाद भट्टी ने वो कर दिया।”
शहजाद भट्टी का ये पूरा वीडियो है जिसमें वो नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। https://t.co/M3f9StjyMo pic.twitter.com/aZYeGbNUZP — Uved Muazzam 🇮🇳 (दरीबाज़ जुम्मन) (@mohd_uved) December 17, 2025
इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वीडियो का मकसद सिर्फ सुर्खियां बटोरना और अशांति फैलाना है। प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे कंटेंट पर कड़ी नजर रख रही हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते हुए दिख रहे हैं। यह घटना 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र सौंपने के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी।
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने मंच पर खींच दिया महिला डॉक्टर का हिजाब, VIDEO ने मचा दिया बवाल
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही महिला डॉक्टर नुसरत परवीन अपना नियुक्ति पत्र लेने स्टेज पर पहुंचीं, नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींचा और उनसे कुछ पूछा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने महिला डॉक्टर से पूछा, “यह तुमने क्या पहना है?” और तुरंत बाद उनका हिजाब खींच लिया।
सीएम नीतीश कुमार की यह हरकत इतनी अचानक और असहज करने वाली थी कि मंच पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। वहीं, डॉक्टर नुसरत ने नौकरी न करने की बात कहते हुए बिहार छोड़ दिया है और अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल लौट गई हैं।