
नीतीश कुमार महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते हुए (सोर्स- वीडियो)
Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार एक पब्लिक स्टेज पर एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि CM नीतीश कुमार अपॉइंटमेंट लेटर देते समय एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटा रहे हैं। स्टेज पर मौजूद डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और नीतीश कुमार महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटा चुके थे।
यह वीडियो सोमवार का है और बिहार की राजधानी पटना का है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे।
समारोह के दौरान नए नियुक्त आयुष डॉक्टरों को एक-एक करके अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा रहे थे। इसी क्रम में डॉ. नुसरत परवीन की बारी आई, जिन्होंने हिजाब पहना हुआ था। जब वो मंच पर पहुंची तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर दिया। लेकिन उसके ठीक बाद नुसरत का हिजाब खींचकर उतार दिया।
नीतीश कुमार की इस हरकत पर सभी को सांप सूँघ जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा करना चाहिए? किसी विपक्षी नेता की ऐसी हरकत होती तो अबतक एंकर किला लाद लिए होते!! pic.twitter.com/kMKCPm6Wu1 — Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 15, 2025
लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठाया है। राजद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पहले ही हमला बोल चुकी है। लेकिन जिस तरह से यह वीडियो प्रसारित हो रहा है, उससे यह अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि इसे लेकर भारी बवाल मचने वाला है।
यह भी पढ़ें: विदाउट टिकट महिला यात्री से TTE ने लिए 200 रुपये, फिर लौटा दिए; वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस
इससे पहले चुनाव के दौरान नवंबर में भी नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां मंच पर स्वागत करने पहुंची महिला को नीतीश कुमार जबरदस्ती फूल माला पहना दी थी। तब भी तत्कालीन बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी।






