उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लिए बी सुदर्शन रेड्डी (फोटो-सोशल मीडिया)
Opposition Vice President Candidate Sudarshan Reddy: कांग्रेस के द्वारा प्रस्तावित किए गए विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लिए सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सभी दलों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमत है। विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह वैचारिक दृष्टिकोण का मामला है और यह एक विचार की लड़ाई है। इंडिया ब्लॉक के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस पद के लिए मेरा नाम प्रस्तावित किया।
बी सुदर्शन रेड्डी ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि इंडिया ब्लॉक देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसकी संसद के दोनों सदनों में संख्या है। ऐसे में मेरा मानना है कि मैं देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैं एनडीए के सभी दलों से भी मेरा समर्थन करने की अपील करता हूं।
इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी दलों ने सर्वसम्मति से सुदर्शन रेड्डी के नाम को अंतिम रूप दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी सुदर्शन रेड्डी के नाम से सहमत है। अब पक्ष-विपक्ष दोनों की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: गांधीवादी से कम्युनिस्ट क्रांतिकारी: कहानी एक ऐसे लीडर की जिसने लिखी क्रांति की नई इबारत
सुदर्शन रेड्डी के चयन को लेकर सूत्रों ने बताया कि ऐसे व्यक्ति को चुना जाना जरूरी था जो भरोसेमंद हो और जिसका राजनीतिक पृष्ठभूमि से कोई लेना-देना न हो। जो कि न सिर्फ इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार है, बल्कि पूरे विपक्ष के उम्मीदवार हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। इससे पहले, बी सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन 21 अगस्त को दोनो जन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।