प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विदेश सचिव विक्रम सचिव, कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह (सोर्स: सोशल मीडिया)
Defense Ministry’s press conference on Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय और सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले आतंक के खिलाफ एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर और पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी। उन्होंने पर्यटकों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मार दी।
ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग में भारत में हुए आतंकवादी हमलों पर भारत सरकार ने एक लुघ फिल्म प्रस्तुति की।
#WATCH | Government of India presentation on the terrorist attacks in India, at media briefing on #OperationSindoor pic.twitter.com/uE03V2r9hE
— ANI (@ANI) May 7, 2025
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम सचिव, कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान परिवारों को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने को कहा गया। चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से फल-फूल रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था।
विक्रम मिसरी ने बताया कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट नामक समूह ने ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है।
Operation Sindoor: आंतकवाद की खुदेगी कब्र, अमित शाह बोले- भारत प्रतिबद्ध, सेना पर जताया गर्व
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि 25 अप्रैल को यूएनएससी की मीडिया विज्ञप्ति से टीआरएफ का संदर्भ हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकवादी हमले ने आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर कर दिया है।