
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
 
    
 
    
Public Holiday in November: नवंबर 2025 में कुल 11 दिन बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन ठप रहेंगी, जबकि स्कूलों में भी 9 दिन तक छुट्टी रहेगी। अगर आप बैंक या स्कूल से जुड़ा कोई काम प्लान कर रहे हैं, तो ब्रांच जाने से पहले अपने शहर की हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।
अक्टूबर में गणेश उत्सव, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के समापन के साथ ही अब नवंबर 2025 की शुरुआत हो रही है। साल का 11वां महीना बैंक और स्कूल दोनों के लिए छुट्टियों से भरा है। बैंकों में कुल 11 दिन और स्कूलों में 9 दिन काम नहीं होगा। हालांकि, बैंक बंद होने पर भी आप यूपीआई और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
नवंबर 2025 में कुल 11 दिन बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन (शाखाओं में) बंद रहेंगी। इनमें रविवार (5 दिन), दूसरे (1 दिन) और चौथे शनिवार (1 दिन) के चलते देशभर में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, स्थानीय महत्व और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण 4 दिन कुछ खास हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नवंबर महीने में 5 प्रमुख राज्यवार छुट्टियां तय की हैं। भारत में बैंक छुट्टियां राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय पर्वों के आधार पर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।
नवंबर में क्षेत्रीय पर्वों के कारण इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे:
• 1 नवंबर (शनिवार): इस दिन कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इसी दिन देहरादून में इगास-बगवाल यानी बूढ़ी दीवाली का पारंपरिक त्योहार भी मनाया जाएगा, जिसके कारण वहां भी बैंक बंद रहेंगे।
• 5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और राहास पूर्णिमा जैसे त्योहार मनाए जाने के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इस अवसर पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, और श्रीनगर समेत कई शहरों में बैंकिंग शाखाएं बंद रहेंगी।
• 6 नवंबर (गुरुवार): शिलांग में प्रसिद्ध नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
• 7 नवंबर (शुक्रवार): शिलांग में गारो जनजाति के पारंपरिक पर्व वांगला फेस्टिवल के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के 2 फेज में मतदान (6 नवंबर और 11 नवंबर) होने हैं। वोटिंग के दिन चुनावी विधानसभा क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे। साथ ही, देश के 7 राज्यों की 8 सीटों के लिए 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के कारण भी इन इलाकों में बैंकों के कामकाज ठप रहेंगे। 14 नवंबर को वोटों की गिनती के दिन भी बैंक से जुड़े कामकाज ठप रह सकते हैं।
नवंबर 2025 में स्कूल के बच्चों को भी छुट्टियों का भरपूर मौका मिलेगा, क्योंकि इस महीने कुल 9 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां रहेगी।
• 1 नवंबर (शनिवार): हरियाणा में राज्य दिवस के कारण स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
• 2 नवंबर: यह रविवार है, जिस वजह से देशभर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
• 5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक देव जयंती के मौके पर देश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
• वीकेंड अवकाश: 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को भी रविवार रहेगा, जिससे बच्चों की छुट्टी रहेगी।
• 25 नवंबर (मंगलवार): गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें: MP: क्रेन में फंसे सांसद जी…तो कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, कांग्रेस ने बताया अहंकारी, VIDEO वायरल
बैंक बंद रहने के दौरान आप अपने जरूरी काम जैसे चेक बुक ऑर्डर करना, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, और टिकट बुकिंग निपटाने के लिए यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), नेट बैंकिंग (Net Banking), और मोबाइल ऐप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल मोड में बैंकिंग सेवाओं में कोई रुकावट नहीं होगी।






