राज ठाकरे और निशिकांत दुबे (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः तमिलनाडु से शुरू हुआ भाषा विवाद महाराष्ट्र पहुंच गया है। बीएमसी और बिहार चुनाव से पहले हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद से पूरे देश का सियासी माहौल गर्म है। मुंबई में गैर मराठियों को खासकर हिंदी भाषियों को मराठी न बोलने पर पीटा गया। कथित तौर पर मारपीट करने वाले राज ठाकरे के समर्थक व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता हैं। हिंदी भाषियों के साथ मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे राज ठाकरे पर जमकर बरसे। उन्होंने खुली चुनौती देते हुए ठाकरे को कहा कि अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र से निकल कर देखें। दुबे ने दो टूक कहा कि आप बहुत बड़े बॉस हो तो यूपी-बिहार चलो पटक-पटक कर मारेंगे।
ठाकरे को पटक-पटक कर मारेंगे
असम की राजधानी गुहावटी में न्यूज एजेंसी एनआई से बातचीत में भाजपा सांसद दुबे ने महाराष्ट्र में हिंदीभाषियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ठाकरे का बिना नाम लिए कहा कि आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? अगर आपमें इतनी हिम्मत है कि आप हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि आप बहुत बड़े बॉस हो तो महाराष्ट्र से बाहर आओ, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आओ – ‘तुमको पटक पटक के मारेंगे’।”
हम मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैंः दुबे
हालांकि दुबे ने कहा कि मैं मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करता हूं। देश की आजादी में छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहूजी महाराज जैसी तमाम हस्तियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव होना हैं, इसलिए राज ठाकरें और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं। निशिकांत ने कहा कि उनमें हिम्मत है तो माहिम जाएं वहां हिंदी और उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाएं।
आप किसकी रोटी खा रहे हो? दुबे ने पूछे सवाल
इतना ही नहीं गुस्से में भाजपा सांसद ने ठाकरे बंधुओं से पूछा कि आप किसकी रोटी खाते हो। टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में एक युनिट तक नहीं है। टाटा ने सबसे पहली फैक्ट्री बिहार में लगाई थी। हमारे पैसे से पल रहे हो। तुम्हारे पास कौन सा उद्योग है। सारे माइंस और खनिज झारखंड और छत्तीसगढ़ में है। तुम्हारे पर क्या है। रिफाइनरीज और सेमीकंडकर की इंडस्ट्री गुजरात में है और आप तानाशाही कर रहे हो।
#WATCH | Guwahati, Assam | On Raj Thackeray’s remark ‘beat but don’t make a video’, BJP MP Nishikant Dubey says, “…You people are surviving on our money. What kind of industries do you have?… If you are courageous enough and beat those who speak Hindi, then you should beat… pic.twitter.com/gRvAjtD0iW
— ANI (@ANI) July 7, 2025
नीतीश को पीएम बनाना चाहते थे…भाजपा कहीं का नहीं छोड़ेगी, अखिलेश का बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर पिटाई के कई वीडियो
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें हिंदीभाषियों को मराठी न बोलने पर पीटा जा रहा है। उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हालही में एमएनएस वर्करों ने मुंबई के मीरारोड पर मराठी न बोलने पर एक फूड स्टॉल के मालिक की पिटाई की। इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सियासी माहौल गर्म हो गया।