NIA की टीम ने पहलगाम हमले की जांच शुरू की (सौजन्य: सोशल मीडिय)
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के आतंकियों की तलाश की जा रही है। NIA ने आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है। टीम हमले से जु़ड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। आतंकी कहां से आए थे और किस रास्ते से भागे और उनके यहां तक पहुंचने में क्या किसी ने उनकी मदद की, इसे लेकर भी जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों की संदिग्ध चैट्स को भी चेक किया जा रहा है।
पहलगाम हमले में आतंकी साजिश की जांच के लिए NIA की स्पेशल टीम ने काम शुरू कर दिया है। टीम ने पहलगाम के बैसारन क्षेत्र का भी दौरा किया जहां पर आतंकियों ने सैलानियों पर गोलियां बरसाई थीं। NIA हमले के संबंध में डॉक्टर की परमीशन के बाद घायलों से भी बात कर बयान दर्ज सकती है।
पहलगाम हमले को लेकर NIA ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है जांच इस पहलू पर भी की जा रही है कि कहीं आतंकियों की मदद करने में स्थानीय कश्मीरियों का हाथ तो नहीं था। सुरक्षाबलों ने कथित आतंकी रिकॉर्ड वाले करीब एक हजार लोगों को हिरासत में लिया है। टीम उनसे भी पूछताछ करेगी। यदि संदेह हुआ तो उन्हें अपनी कस्टडी में लेकर अलग से पूछताछ भी कर सकती है। NIA और अन्य स्थानीय एजेंसियां भी कुछ कश्मीरी लोगों के विदेशी आतंकियों की मदद करने के शक पर जांच कर रही है। जांच में जम्मू कश्मीर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NIA सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में की गई इंटरसेप्ट चैट्स यानी अवैध चैटिंग की भी गंभीरता से जांच कर रही है। यदि किसी चैट को लेकर कोई संदेह होता है तो उस व्यक्ति को भी जांच के दायरे में लाकर पूछताछ की जाएगी। वहीं दो आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है। इनका पहलगाम हमले से तो कोई कनेक्शन नहीं इस पर भी जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में करीब 120 से ज्यादा आतंकी एक्टिव हैं। इसमें 110 से अधिक विदेशी आतंकी होनी की बात सामने आ रही है। फिलहाल NIA सभी मामलों को पहलगाम से जोड़कर इनवेस्टीगेट कर रही है। स्थानीय लोगों से भी हमले को लेकर पूछताछ की जाएगी।