एयर इंडिया एयरलाइन ( सौजन्य : ट्विटर )
दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इसके बाद तुरंत मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही इंटरनेशनल उड़ान को रुट डायवर्ट कर दिल्ली भेज दिया गया। बताया जा रहा है, कि इस वक्त विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है।
सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जांच एजेंसी तथा पायलेट्स सुरक्षा संबंधी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। विमान की सुरक्षा के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए बारीकी से जांच की जा रही है, हालाँकि अब तक विमान में बम होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। हवाई जहाज में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों सहित पूरा स्टाफ चिंतित हो गया था, इसके बाद ताबड़तोड़ फैसला लेकर फ्लाइट को न्यूयॉर्क ना ले जाते हुए तुरंत दिल्ली भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े : MP: परिवार को आलू के परांठे में नशीली दवा देकर सगाई के 6 दिन बाद नाबालिग फरार, प्रेमी के साथ जेवर-नगदी भी ले गई