फाइल फोटो
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपनी सगाई के महज 6 दिन बाद एक नाबालिग लड़की ने परिवार को शर्मसार करने वाली हरकत की है। 17 साल की नाबालिग लड़की ने घरवालों को आलू के परांठे में नशीली दवा मिलाकर खिला दी और परिवार द्वारा उसकी शादी के लिए जुटाए गए जेवर तथा नगदी लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई।
घटना ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी की है, जहां 17 साल की नाबालिग लड़की ने घर में मौजूद अपनी मां और एक अन्य सदस्य को आलू के पराठें बना कर खिलाए, परांठे खाते ही दोनों सदस्य बेहोश हो गए। इसके बाद मोहल्ले वालों ने सुबह जब काफी देर तक उनके घर में हलचल नहीं देखी, तो पडौसियों भीतर जाकर देखा।
इसे भी पढ़े: जन्मदिन विशेष: ‘गंभीर’ मौकों पर भारत के काम आए गौतम, सियासत में सक्सेज तो कोचिंग में भी अब तक अव्वल
बेसुध पड़ी लड़की की मां को जगाया गया, बेहोशी से उठते ही मां ने घर की हालत देखि और सबसे पहले अपनी बेटी को पुकारा, लेकिन वो तो पहले फरार हो चुकी थी। घर का सामान अस्तव्यस्त था, माहौल समझते ही मां को एहसास हो गया, कि उसकी लड़की भाग चुकी है। बताया जा रहा है, कि थान सिंह नामक व्यक्ति नारायण विहार कॉलोनी में रहते हैं।
इसे भी पढ़े: दशहरा समाप्त होते ही लगा ‘पंचक’, इन 5 दिनों में बिलकुल न करें ये काम
उनकी लड़की का पिछले एक साल से मोहर सिंह नामक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वालों ने जब मोबाइल पर मोहर सिंह से बातचीत करते और दोनों के साथ में फोटो देखे, तो उन्होंने मोहर सिंह और उसके घर वालों को समझा-बुझाकर संबंध तोड़ने का दवाब बनाया। कुछ दिन यह नाबालिग अपने घर में ठीक तरह से रही।
इसे भी पढ़े: इस दिन न खरीदें झाड़ू, वरना आ जाएगी आर्थिक तंगी, इस दिन खरीदें, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा
इस बीच सोमवार को घर वालों ने उसकी सगाई मुरार के बंसीपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से कर दी। लेकिन सगाई के 6 दिन बाद ही रात को नाबालिग लड़की ने प्रेम में फंसकर अपनी मां और अन्य सदस्य को आलू के परांठे में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाये, जिससे घर के सदस्य बेहोश हो गए।
इसे भी पढ़े: करवाचौथ में ‘काला’ ही नहीं ‘ये’ रंग भी माने जाते हैं अशुभ, अनिष्ट से बचें, जानिए शुभ रंग
परांठे खाकर सोने के बाद घर के लोगों को होश ही नहीं रहा और जब सुबह उन्हें होश आया तब तक उनकी लड़की घर के जेवर, नकदी समेटकर प्रेमी संग फरार हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। अब पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।