अयोध्या राम मंदिर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
अयोध्या: नए साल की शुरुआत के लिए और स्वागत के लिए धर्मस्थलों में जोरो-शोरो से तैयारी शुरू हो गई है। नव साल के पहले दिन रामलाला में भी भक्तों के भारी संख्या में रामलाल के दरबार में आने की आशंका है। इस दौरान रामलला मंदिर में दो लाख से भी ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है।
इस दौरान बुधवार को रामलला भक्तों को रत्नजड़ित वस्त्र व सोने का मुकुट धारण कर दर्शन देंगे। उन्हें विशेष भोग भी रामलला को अर्पित किए जाने की तैयारी है। पूरे मंदिर को फूलों से सुंदर सजाया जा रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मंदिर में भारी भीड़ आने की संभावना है इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है।
राम मंदिर ट्रस्ट ने बयान जारी कर बताया कि नव साल के पहले ही रामलला के दरबार में रोज ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं एक जनवरी 2025 को दो लाख से अधिक दर्शनार्थियों के पहुंचने की ज्यादा संभावना है। कोई भी भक्त प्रसाद पाने से वंचित न रह जाए, इसलिए तीन अलग-अलग स्थानों पर प्रसाद बांटने की व्यवस्था की जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शनमार्ग व निकासी मार्ग पर प्रसाद वितरण का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही इस दिन रामलला के दर्शन अवधि में एक घंटे की समय की बढ़ोतरी भी की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकें। एक जनवरी को शयन आरती के सभी पास अभी से निरस्त कर दिए गए हैं।
देश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नए साल की शुभारंभ में एक जनवरी को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन में भी भीड़ उमड़ने की बड़ी संभावना है। हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि दो से तीन लाख भक्त हनुमंतलला के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने पहुंचेंगे। प्रवेश व निकास मार्गों को अलग-अलग किया जा रहा है, ताकि भीड़ को काबू किया जा सके।