जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी, अभिषेक बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। लुटियंस दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। गुरुवार की दोपहर NDA की बैठक हुई तो वहीं शाम को राहुल गांधी ने ‘INDIA’ के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। बैठक में NDA के सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति का कैंडिडेट चुनने की छूट दी है। अब उपराष्ट्रपति चुनाव की पॉलिटिक्स से NDA के सभी सहयोगी दलों ने किनारा कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ INDIA गठबंधन में उपराष्ट्रपति चुनाव को विचार विमर्श चल रहा है। संभावना पूरी है कि विपक्ष की तरफ से भी उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार उतारा जाएगा। इसके लिए राहुल गांधी की डिनर पार्टी में कई दलों के नेता शामिल हो रहे हैं, जिसमें अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बनर्जी और शरद पवार जैसे नेताओं का नाम है।
एनडीए दलों के सदन नेताओं ने गुरुवार को बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जो राज्यसभा में सदन के नेता भी हैं, को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करने के लिए अधिकृत किया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए निर्णय को सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी दल स्वीकार करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
बैठक के बाद किरन रिजिजू ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए ने उम्मीदवार के चयन सहित प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को अधिकृत किया है। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को एनडीए के सभी दल स्वीकार करेंगे।”
ये भी पढ़ें- BJP तय करेगी NDA का उपराष्ट्रपति कैंडिडेट…लेकिन क्या जितवा पाएगी? जानिए सभी समीकरण और आंकड़े
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन 21 अगस्त तक दाखिल किए जा सकते हैं। मतदान 9 सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ के त्यागपत्र में कहा गया है, “स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।