जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी की तैयारी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज होती नजर आ रही है। गुरुवार को NC और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन की घोषणा की है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 26 प्रचारकों का नाम शामिल है। जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी शामिल हैं।
पार्टी के प्रचारक मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे। वहीं गांव-गांव में जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे। युवा मतदाताओं में और भी ज्यादा जोश लाने के लिए इस बार डिजिटल माध्यमों से भी प्रचार की जाने की तैयारी है। इसके अलावा पार्टी धार्मिक और सामाजिक समूहों के बीच सामंजस्य बढ़ाने के लिए लोगों को सम्मानित भी करेगी।
पार्टी द्वारा बताया गया कि इस दौरान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों के हिसाब से नीतिओं के बारे में बात किया जाएगा। साथ ही वहां के अल्पसंख्यकों पर खास नजर रहेगी। उनहें संरक्षण देने समेत उनसे जुड़ी अन्य कई परेशानियों पर भी बात की जाएगी। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 18 सितंबर दूसरा 25 सितंबर और तीसरा चरण चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने NC के साथ खास बैठक की। जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम साथ मिलकर लड़ेंगे और हमारी प्राथमिकता स्टेटहुड रहने वाली है।
Nationalist Congress Party has issued a list of star campaigners for the Jammu and Kashmir Assembly elections. The list of 26 campaigners includes the names of Ajit Pawar, Praful Patel and Sunil Tatkare among others pic.twitter.com/sA2BgYMQB7
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, नोटिस का जवाब देगी CBI
एनसीपी द्वारा जारी की सूची में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, कोहिल, बृजमोहन श्रीवास्तव, शेल जलालुद्दीन, छगन भुजबल, रूही अंजुमन, पार्थ पवार, उमा शंकर यादव, नवीन कुमार, धीरज शर्मा, चैतन्य मानकर (सनी), फैज अहमद फैज, या मुर्ंतज़ आलम रिज़वी, तारिक रसोड़ी, के.लटियाल, अरुण रैना, फैयाज अहमद डार, हारिस ताहिर भट, फिरोज अहमद रंगराज, तवसील भट, संजय कौत, लेशाद अहमद गनी, आइशिया बेगम, सलीमा अख्तर का नाम शामिल है।