
मौके पर मौजूद लोग, फोटो- सोशल मीडिया
Nallakunta Murder Case: हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे पति ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने न केवल अपनी पत्नी को बच्चों के सामने आग के हवाले किया, बल्कि अपनी माँ को बचाने आई मासूम बेटी को भी मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश की।
हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके में घटी इस वारदात ने पूरे शहर को सन्न कर दिया है। मृतका की पहचान त्रिवेणी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति वेंकटेश है, जो मूल रूप से नलगोंडा के हुजूराबाद का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी हैं। हालांकि, यह प्रेम विवाह जल्द ही प्रताड़ना में बदल गया क्योंकि वेंकटेश अपनी पत्नी के चरित्र पर लंबे समय से शक करता था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर हिंसक झगड़े होते रहते थे और पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।
प्रताड़ना से तंग आकर त्रिवेणी कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी। लेकिन शातिर वेंकटेश ने उससे माफी मांगते हुए अपने व्यवहार में सुधार का झूठा भरोसा दिलाया, जिस पर विश्वास कर वह वापस हैदराबाद लौट आई। मगर उसे क्या पता था कि यह वापसी उसके जीवन का अंत साबित होगी। घर वापस आने के कुछ ही दिनों बाद, वेंकटेश ने घर के अंदर ही अपने बच्चों के सामने त्रिवेणी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी।
जब आग की लपटों से घिरी मां की चीखें सुनकर उनकी बेटी उसे बचाने दौड़ी, तो पत्थरदिल पिता ने अपनी ही मासूम संतान को धक्का देकर आग की लपटों की ओर धकेल दिया। बेटी इस घटना में मामूली रूप से झुलस गई है। त्रिवेणी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने त्रिवेणी को मृत घोषित कर दिया। बेटी का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुंगेर में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़; 3 घंटे पैदल चलकर STF ने की छापेमारी, भारी मात्रा में हथियार मिले
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वेंकटेश मौके से फरार हो गया था। नल्लाकुंटा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर इलाके में सघन तलाशी अभियान और जांच शुरू की। पुलिस की तत्परता के कारण वारदात के महज 12 घंटे के भीतर ही आरोपी वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।






