
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाला अकील खान इंदौर पुलिस ने पकड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
Molestation with Australian Player in Indore: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पाने की जंग से पहले इंदौर शर्मनाक घटना का गवाह बन गया। होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड स्थित एक कैफे की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहनकर बाइक पर उनका पीछा करने लगा। कुछ देर तक पीछा करने के बाद उसने एक खिलाड़ी के साथ अश्लील हरकत की और मौके से फरार हो गया।
डरी-सहमी खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज भेजा और कॉल किया। सिमंस ने बताया, “जब मैंने उनका मैसेज पढ़ा, उसी वक्त एक खिलाड़ी का फोन आया। वो रो रही थी और बोली—‘किसी ने हमें छेड़ा’। इसके बाद मैंने तुरंत कार भेजकर दोनों को होटल वापस बुला लिया।”
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे पुलिस को सुराग मिला। एमआईजी थाना पुलिस ने डैनी सिमंस की शिकायत पर केस दर्ज किया और विजय नगर, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की टीमों को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई, जिसे शुक्रवार शाम आजाद नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी की पुलिस ने जमकर कुटाई भी की है। एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह जांच रही है कि सुरक्षा व्यवस्था में आखिर चूक कहां हुई।
Big News 🚨 Aqueel Khan, 28, arrested by Indore Police for allegedly stalking and molesting two Australian women’s cricket team members on Oct 23, 2025. Australia team currently is in India playing women’s ODI World Cup 2025. Video 📷#INDvsAUS #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/75nlFcoiQJ — Globally Pop (@GloballyPop) October 25, 2025
घटना के बाद होटल से स्टेडियम तक पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को फटकार लगाते हुए इंटेलिजेंस विंग से जवाब तलब किया है। अब महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि “इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। हमारा शहर सदैव अतिथियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। एक व्यक्ति के गलत व्यवहार ने इस प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया है।”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने दिखाया ‘विराट’ रूप, सचिन-संगकारा का तोड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला उसका सेमीफाइनल तय करेगा। लेकिन इस जीत-हार की जंग से पहले इंदौर अब दुनिया की नज़रों में सवालों के घेरे में है।






