कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Image- Social Media)
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 15 जून 2020 को गलवान में जब हमारे 20 बहादुर सैनिक शहीद हुए तभी से हर देशभक्त भारतीय के मन में कुछ सवाल उठ रहे हैं, जो जरूरी हैं। जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 5 सालों में मोदी सरकार ने इन सवालों के जवाब देने के बजाय सच्चाई को छुपाने और भटकाने की नीति अपनाई है, जिसे हम DDLJ नीति कह सकते हैं।
DDLJ का मतलब समझाते हुए जयराम रमेश ने लिखा कि Deny (इनकार), Distract (ध्यान भटकाओ), Lie (झूठ बोलो) और Justify (सफाई दो)।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, 5 अगस्त को होगा बड़ा फैसला? जानिए क्यों बढ़ गई हलचल
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि 1962 के बाद भारत को हुए अब तक के सबसे बड़े भूभाग के नुकसान के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी कायरता और गलत आर्थिक प्राथमिकताओं के चलते वो अब चीन जैसे दुश्मन देश के साथ सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रही है।