आतंकी रऊफ अजहर, फोटो - सोशल मीडिया
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में एक बड़ा आतंकी मारा गया है। भारतीय सेना ने कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर को मार गिराया है। खबर है कि मिसाइल हमले में उसकी मौत हो गई है। भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकी था। उसने IC-814 विमान के अपहरण में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस हाईजैक का मास्टरमाइंड था।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें वायुसेना के साथ भारतीय सेना ने भी अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान ने खुद माना कि भारत के हमले में उसके कई लोग मारे गए।
कंधार हाईजैक के साथ ही अमेरिकी पत्रकार की हत्या के लिए रऊफ अजहर जिम्मेदार था IC-814 हाईजैक को अंजाम देने में रऊफ अजहर की अहम भूमिका थी। इसके बाद अलकायदा के प्रमुख ऑपरेटिव उमर सईद शेख को उसे छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसके बाद अलकायदा के आतंकी उमर सईद शेख ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। साल 2002 में पर्ल की हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लघंन करने का काम कर रहा है और अब उसने एलओसी पर फायरिंग बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार और भारी कैलिबर की तोपों का इस्तेमाल किया है।
Operation Sindoor: भारत से टकराने से पहले 100 बार सोचेगा पाकिस्तान, ये हैं 5 बड़ी वजह
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और ज्यादा बौखलाया हुआ है। आतंकी ठिकानों के तबाह होने से उसे बड़ा झटका लगा है।