
पराग शाह (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: चुनाव के दिन करीब आते ही प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वरिष्ठ नेता भी प्रत्याशी के साथ बैठकें और पदयात्रा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में घाटकोपर पूर्व वार्ड नंबर 132 से महायुति की प्रत्याशी रितु राजेश तावड़े के प्रचार के लिए घाटकोपर पूर्व में सावनी हाउसिंग सोसायटी में स्थानीय मतदाताओं के साथ मेलमिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर घाटकोपर के भाजपा विधायक पराग शाह उपस्थित थे। पराग शाह ने कहा कि वार्ड नंबर 132 के लोगों ने मुझे एक नगरसेवक के रूप में जो प्यार, भरोसा दिया है, उसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।
इस विभाग का हर व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य जैसा है। ऐसी भावनात्मक बातें शाह ने लोगों से कही। उन्होंने कहा कि जिस प्यार और भरोसे से आपने मेरा साथ दिया है, उसी एकजुटता और भरोसे से महायुति की उम्मीदवार रितु तावड़े का भी साथ दें और उन्हें भारी बहुमत से जिताएं।
ये भी पढ़ें :- MHADA: फरवरी में आएगी म्हाडा कोंकण बोर्ड की 2,000 घरों की लॉटरी, अप्रैल-मई में ड्रॉ
इस बातचीत के दौरान, लोगों ने भी रितु राजेश तावड़े पर भरोसा जताया और उन्हें पूरा सहयोग देने और भारी बहुमत से जिताने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास कामत, मंडल महासचिव दिलीप लीलानी, वार्ड अध्यक्ष अनुज शाह के साथ-साथ बीजेपी-महायुति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।






