शरद पवार-ममता बनर्जी
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगुवाई करने की इच्छा जाहिर की है।
इस बाबत पवार ने बीते शनिवार को कोल्हापुर में मौजुद संवाददाताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एक काबिल नेता हैं और उन्हें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर करने का अधिकार है।
महाराष्ट्र की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, इस सप्ताह की शुरुआत में ही ममता ने खुले तौर पर कहा था कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए वह विपक्षी गठबंधन के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाल सकती हैं। वहीं बनर्जी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि, ‘‘वह देश की एक काबिल नेता हैं और उन्हें अपनी इच्छा जाहिर करने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं वे मेहनती और जागरूक हैं।”
देखा जाए तो ममता ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली हार और विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बीच असंतोष के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद सामने आए हैं।
महाराष्ट्र की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया थाऔर साफ संकेत दिया था कि अगर मौका मिला तो वह गठबंधन की कमान संभालेंगी। अब सभी की निगाहें कांग्रेस के अगले कदम पर टिकी हैं, क्योंकि प्रमुख विपक्षी पार्टी अदाणी और किसानों के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर संसद में खुद को अलग-थलग पाती है जहां इसके कई सहयोगी इससे दूर रहते हैं।
जानकारी दें कि, विपक्षी गठबंधन का गठन जून 2023 में लोकसभा चुनाव से पहले ‘‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ” के नारे के साथ किया गया था। लेकिन इसके संस्थापकों में से एक, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने आगे चलकर खुद ही पाला बदल लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से हाथ मिला लिया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)