
वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड अपलोड करने की डेडलाइन आज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Waqf Properties News: केंद्र सरकार ने 6 जून को ‘UMMEED’ पोर्टल लॉन्च किया था, जिसका मकसद देशभर में फैली करीब 8.8 लाख वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना था। हालांकि, पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया अपेक्षाकृत धीमी हो गई है। डेडलाइन से एक दिन पहले भी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में सिर्फ 10 से 35 फीसदी संपत्तियां ही पोर्टल पर दर्ज हो पाई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी राज्यों के मुलाबले पंजाब ने इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां 80% संपत्तियों के रिकॉर्ड अपलोड हो चुके हैं। हालांकि, पंजाब में वक्फ संपत्तियों के बजाय वक्फ एस्टेट्स अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे यह प्रक्रिया सरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: US Deportation: 2009 से अब तक अमेरिका ने कितने भारतीयों को किया डिपोर्ट… जयशंकर ने संसद में बताया
केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने से इनकार किया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि वे कानून में बदलाव किए बिना समय सीमा नहीं बढ़ा सकते। अगर राज्य समय सीमा पूरी नहीं कर पाते, तो वे वक्फ ट्रिब्यूनल से राहत ले सकते हैं। सांसदों ने तकनीकी समस्याओं पर चिंता जताई है। कांग्रेस और सपा सांसदों ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।






