मुस्लिम IAS फौजिया तरन्नुम को बीजेपी MLC ने कहा 'पाकिस्तानी' (File Photo)
कलबुर्गी: कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित ‘‘पाकिस्तानी” टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी। रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, ‘‘ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।”
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने कुमार से उनकी ‘‘गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों” के लिए ‘‘बिना शर्त माफी” मांगने की मांग की है।
इसने एक बयान में कहा गया कि, ‘‘फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं। रवि कुमार द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है।”
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार ने कहा कि कलबुर्गी डीसी ऑफिस ने अपनी आजादी गंवा दी है। ऐसे में डीसी मैडम वही सुन रही हैं, जो वो कह रहे हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि डीसी (तरन्नुम फौजिया) पाकिस्तान से आई हैं या यहां आईएएस अधिकारी है।
योगी के मंत्री लगाएंगे कूड़े से सोना बनाने की मशीन, VIDEO देख भूल जाएंगे आलू से सोना वाले मीम्स
बता दें कि बीजेपी का ये प्रदर्शन 21 मई को कलबुर्गी जिले में ही चित्तपुर गेस्ट हाउस में हुई घटना के विरोध में आयोजित हुआ था। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गेस्ट हाउस को घेर लिया था, वहां विपक्ष के नेता चालावाड़ी नारायणस्वामी ठहरे हुए थे। बीजेपी ने इसको एक सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि ये विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश थी। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि ये कांग्रेस सरकार की राजनीतिक धमकी की योजना का हिस्सा है। (एजेंसी इनपुट के साथ)