
कंगना की नेता प्रतिपक्ष को चौंकाने वाली सलाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut advice to Rahul Gandhi: राजनीति में बयानों के तीर चलना आम बात है, लेकिन इस बार भाजपा सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को एक ऐसी सलाह दे दी है जिसने सबको चौंका दिया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब यह शिकायत की कि सरकार उन्हें विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती और पुराने समय में अटल बिहारी वाजपेयी जैसी परंपराएं थीं, तो कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें अटल जी जैसा बनना है, तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। कंगना का यह बयान अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
मंडी सांसद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राहुल गांधी की तुलना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश की धरोहर थे और पूरे राष्ट्र को उन पर गर्व था। वहीं, राहुल गांधी को लेकर कंगना ने कहा कि देश के प्रति उनकी भावनाएं और गतिविधियां काफी संदिग्ध लगती हैं। उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ जो साजिशें होती हैं, चाहे दंगे हों या देश के टुकड़े करने की बातें, उसमें राहुल का रुख साफ नहीं दिखता। कंगना ने कहा कि सरकार के अपने फैसले होते हैं जिन्हें सबको मानना चाहिए।
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s allegations that LoP is not allowed to meet visiting dignitaries, BJP MP Kangana Ranaut says, “These are government decisions. Atal ji was a national asset, a patriot. The entire country was proud of him…But Rahul Gandhi’s sentiments for… pic.twitter.com/VVWB7wfVOa — ANI (@ANI) December 4, 2025
दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार और विदेश मंत्रालय जानबूझकर विपक्ष के नेता को विदेशी मेहमानों से दूर रखते हैं। राहुल ने याद दिलाया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकारें थीं, तब ऐसा नहीं होता था। उस दौर में विदेशी गणमान्य अतिथियों का विपक्ष के नेताओं से मिलना एक शिष्टाचार और परंपरा का हिस्सा था। राहुल का कहना है कि जब वे खुद विदेश जाते हैं, तो वहां भी भारतीय दूतावास लोगों को उनसे न मिलने की सलाह देता है, जो कि लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें: ‘विदेशी मेहमानों से हमें मिलने नहीं दिया जाता…’ राहुल के आरोपों पर BJP का पलटवार- आप सीरियस नहीं
राहुल का तर्क है कि लोकतंत्र में सरकार के अलावा विपक्ष का भी अपना एक नजरिया होता है, जिसे विदेशी मेहमानों के सामने रखना जरूरी है। हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं। लेकिन कंगना रनौत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवान ने आपको जीवन दिया है, आप भी महान बन सकते हैं बस रास्ता बदल लीजिए। उन्होंने कहा कि आप भी अटल जी बन सकते हैं, बस बीजेपी ज्वाइन कर लीजिए। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस बहस में अपनी राय रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में विदेशी मेहमानों का विपक्ष से मिलना अच्छा संकेत होता है।






