योगी आदित्यनाथ (सोर्स-सोशल मीडिया)
रांची : झारखंड में आज से सिर्फ 9 दिन बाद 13 नवंबर को पहले चरण की विधानसभा चुनाव होनी है। ऐसे में झारखंड के इस चुनावी माहौल में हर एक पार्टी जनसभा को संबोधिक करने में लगी हुई है। झारखंड में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड आकर सभा को संबोधिक किया थाष फिर उसके अगले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए 4 नवंबर को झारखंड पहुंचे हैं।
इस चुनावी माहौल में पीएम मोदी अभी झारखंड के गढ़वा और चाईबासा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर ही रहे हैं कि सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि कल यानी 5 नवंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी झारखंड पहुंचेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भाजपा को छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया है। झारखंड मुक्ती मोर्चा भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने में लगी हुई है। वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता भी लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित करने में लगे हुए हैं ताकि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी या एनडीए की सरकार बन सके।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: अमित शाह ने सीएम सोरेन को दिखाया आईना, नौकरी के वादे नहीं पूरा करने का लगाया आरोप
बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं, जिनके लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी, जिससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं का झारखंड दौरा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा इस चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रही है, और अमित शाह, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की रैलियां इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
झारखंड में भाजपा के लिए यह चुनावी दौर चुनौतीपूर्ण है, जहां पिछले चुनाव में उन्हें काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पार्टी को उम्मीद है कि इससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकेगा और चुनावी नतीजों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें – चुनावी माहौल में पीएम मोदी का झारखंड दौरा, सोमवार को गढ़वा और चाईबासा में रैलियों को करेंगे संबोधित