Photo Credit tiwtter-ANI
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर स्थित महापुरा में महंगाई राहत शिविर (Dearness Relief Camp) का उद्घाटन हो गया है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस मौके पर कई बड़ी घोषणा कर दी है। अगर यह लाभ सभी तक पहुंचा तो इससे सबसे ज्यादा राहत किसानों को मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने किसानों को 2000 यूनिट मुफ्त बिजली दी है। अब किसानों का बिल जीरो आएगा। मैंने घोषणा की है कि राजस्थान में न्यूनतम 1,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांठ रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए 40,000 रुपये प्रति गाय की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है।
गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। पंजीकरण पोर्टल व वेबसाइट के माध्यम से आमजन का इन योजनाओं से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा उन्हें योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जागरूक किया जा सकेगा।
Rajasthan | We have given 2,000 units of free electricity to the farmers, now the farmers' bill will come to zero. I have announced that a minimum pension of Rs 1,000 will be given in Rajasthan. Provision of financial assistance of Rs 40,000 per cow has been made for the dead… pic.twitter.com/EMF2bpmPqo — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 25, 2023
500 रुपये में सिलेंडर, 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, कृषि बिजली के लिए 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि। स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये। दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये। 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर।