
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी
Indian Army Chief warning Pakistan: भारतीय सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत-चीन सीमा पर फिलहाल हालात सामान्य हैं, जबकि पश्चिमी मोर्चे और जम्मू-कश्मीर में 10 मई के बाद से स्थिति संवेदनशील जरूर है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।
सेना प्रमुख ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 31 आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें से करीब 65 फीसदी आतंकी पाकिस्तानी मूल के थे। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी भी शामिल हैं। जनरल द्विवेदी ने दोहराया कि भविष्य में दुश्मन की किसी भी तरह की दुस्साहसिक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि CAPF, खुफिया एजेंसियों, सिविक बॉडीज, राज्य सरकारों और गृह मंत्रालय, रेलवे जैसे अन्य मंत्रालयों ने मिलकर अहम भूमिका निभाई है, जिसे स्वीकार किया जाना चाहिए।
आर्मी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल का बेहतरीन उदाहरण है, जहां राजनीतिक निर्देशों के तहत पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या अब सिंगल डिजिट में आ गई है और आतंकियों की भर्ती लगभग रुक चुकी है। वर्ष 2025 में केवल दो नई भर्तियां हुई हैं, जो राज्य में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में पर्यटन में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसका उदाहरण शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा है। इस साल करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की, जो पिछले पांच वर्षों के औसत से कहीं अधिक है।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि दुनिया भर में सैन्य संघर्ष बढ़ रहे हैं और ऐसे माहौल में वही देश बेहतर जवाब देता है, जो अधिक तैयार होता है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने सटीक कार्रवाई, रणनीतिक क्षमता और मजबूत तैयारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि JAI, Jointness (संयुक्तता), Atmanirbharta (आत्मनिर्भरता) और Innovation (नवाचार) के माध्यम से भारत ने अपनी सैन्य क्षमता दुनिया के सामने साबित की है।
चीन सीमा को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी मोर्चे पर हालात फिलहाल सामान्य हैं, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि शीर्ष स्तर की बातचीत, नए संपर्क और भरोसा बढ़ाने के उपायों से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इन प्रयासों के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुपालन, चिकित्सा शिविर और अन्य गतिविधियां संभव हो पाई हैं।
यह भी पढ़ें- ‘गांधी के बाद मोदी सबसे महान…’, अमेरिकी सांसद करने लगे प्रधानमंत्री की तारीफ, ट्रंप को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि LAC पर भारतीय सेना की तैनाती पूरी मजबूती के साथ बनी हुई है और समग्र सरकारी दृष्टिकोण के तहत क्षमता विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम लगातार जारी है।






