Screengrab From Posted Video
लीसेस्टर: देश-विदेश से हिंदुओं पर हमलों (Attack On Hindus) के कई वीडियो (Viral Video) सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और वीडियो ब्रिटेन के लीसेस्टर (Attack On Hindus in Leicester UK) शहर से वायरल हो रहा है, जिसमें इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ ने हिन्दुओं को घेर रखा है और उन पर हमला करते दिख रहे हैं। हमले के समय इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथों में हथियार थे, साथ ही वह हिन्दुओं को गाली भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं इन हमलावरों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कट्टरपंथी (Attack On Hindus By Pakistanis) भारी तादाद में सड़कों पर जुटे हुए हैं। हिंदुओं ने अपने घरों से उनकी इस हरकत का वीडियो बनाया है। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि, पुलिस इन हमलावरों को रोक नहीं रही। यह लोग हाथों में हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं। वीडियो में हिंदुओं से मारपीट, उनके घरों में तोड़फोड़, घर के बाहर लगे भगवे ध्वज को उखाड़ना भी साफ देखा जा सकता है।
1) This is from Leicester, UK.
Organized attack against Hindu community.
CC: @UKinIndia, @HCI_London, @DrSJaishankar, @MEAIndia pic.twitter.com/HK3qHYkuO1
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 7, 2022
इतना ही नहीं, वीडियो बनाने वाले यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, यह हमला करने वाले मुस्लिम हैं। इस वीडियो में पाकिस्तान ज़िंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे में लगे हैं। इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि, हमलावर कैसे हिंदुओं की गाड़ी पर भी हमला कर रहे हैं।
Gangs running riot and escalating attacks on Hindus. Innocent Hindus have been terrorized in their own properties, there have been attempts to stab and there has been rampant vandalism of Hindu properties. #Leicester pic.twitter.com/zWiyISy2hw
— Rashmi Samant (@RashmiDVS) September 7, 2022
ज्ञात हो कि, हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के पीछे क्रिकेट से जुड़ा एक विवाद है। ब्रिटेन में नजर आ रही घृणा फैलाने के पीछे विदेशी मीडिया द इंडिपेंडेंट के पत्रकार सनी हुंडल का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर 30 अगस्त को एक वीडियो शेयर करते हुए हिंदुत्व को बीच में लाया था। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कुछ लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। ऐसे में सनी ने लिखा, “लिसेस्टर में हिंदुत्व चरमपंथी समूहों ने सड़कों पर उपद्रव किया। हैरानी की बात है।”
https://twitter.com/sunny_hundal/status/1564662378712780805
अब सनी हुंडल के इसी ट्वीट को हिंदुओं पर हो रहे हमले की मुख्य वजह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सनी हुंडल अक्सर भारतीयों को और हिंदुओं को निशाना बनाते रहे हैं।
इन सबके अलावा, सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एक पाकिस्तानी ने किया है। इस ट्वीट में लिखा है कि लोग इस उपद्रव के पीछे मान रहे हैं कि हिंदुओं ने एक निर्दोष मुस्लिम को पीट दिया। लेकिन, हकीकत में वो पाकिस्तानी निर्दोष नहीं था। जब पाकिस्तान मैच हारा और भारतीय खुशी मनाने लगे तब वह शख्स उनके पास गया और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने लगा। उसने उन लोगों को आपत्तिजनक इशारे किए और गाली भी दी। वहां और भी पाकिस्तानी थे मगर किसी भारतीय ने किसी को कुछ नहीं कहा था।
Who wants #Hindus Threatened & Attacked? Lies that @sunny_hundal spreads through the @Independent is a deliberate ploy to incite hate, malign, target & hurt Hindus without any fact checking. #Leicester is just one example where Sunny Hundal incited attacks on #Hindus. @naomi2009 pic.twitter.com/bM5vNiNkDD
— INSIGHT UK (@INSIGHTUK2) September 6, 2022
बता दें कि, यह ट्वीट लिसेस्टर की घटना के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। हालांकि, कुछ मुस्लिम इस पोस्ट को फेक बता रहे हैं। फ़िलहाल इस पोस्ट की सच्चाई क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, इस्लामी कट्टरपंथी द्वारा हिंदुओं पर हमला करने के बाद पुलिस ने लीसेस्टर और आस-पास के इलाकों में विशेष रोक और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।