ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Hindi Breaking News Updates: आज यानी 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाने वाले हैं। भोपाल पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से पांच दिवसीय कानपुर दौरे पर रहेंगे। हरियाणा में खराब मौसम के साथ तूफान और बारिश के कारण कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की बड़ी और ब्रेकिंग खबरों को पढ़ने के लिए स्क्रॉल करते जाएं इस पेज को अंत तक।
13 Apr 2025 02:00 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विश्वास जताया कि अगले एक साल में बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ पॉडकास्ट में, राज्य में गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नक्सलियों के पास कोई खास मांग नहीं है, बल्कि वे छत्तीसगढ़ में बंदूक की नोक पर हिंसक तरीकों से सरकार बनाने का लक्ष्य रखते हैं।
13 Apr 2025 01:54 PM (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) प्रताप सिंह बाजवा पर "50 बम" वाले बयान को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि अगर उनके बयान का उद्देश्य आतंक फैलाना था, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
13 Apr 2025 01:52 PM (IST)
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने रविवार को संशोधित वक्फ कानून के बाद मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा पर दुख व्यक्त किया, घटना की गंभीरता को उजागर किया जहां निहत्थे लोगों को पीटा गया, गोलियां चलाई गईं और लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "...जिस तरह से निहत्थे लोगों को पीटा गया, गोलियां चलाई गईं और लोगों को मार दिया गया; पूरा देश सदमे में है। यह देखना मुश्किल है कि केंद्रीय बलों के बिना वहां शांति बनी रहे...."
13 Apr 2025 01:23 PM (IST)
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।
13 Apr 2025 01:20 PM (IST)
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी 'जय भीम पद यात्रा' शुरू की, तो बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे देश के युवा "नए भारत के योद्धा" हैं, क्योंकि देश स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने के करीब पहुंच रहा है।
13 Apr 2025 12:11 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर जानबूझकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है। योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या हो रही है, जो बेहद निंदनीय है।
13 Apr 2025 11:44 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले मे इन दिनों वक्फ संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है। मुस्लिम बहुल इस इलाके में बीते दिनों भड़की हिंसा अब भी पूरी तरह शांत नहीं हुई है, लेकिन हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की 5 कंपनियों की तैनाती की है। अब तक इस मामले में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन लोगों की जान जा चुकी है।
13 Apr 2025 10:57 AM (IST)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। घटना राजधानी के जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे 148 पर हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
13 Apr 2025 10:45 AM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन शनिवार को बीजेपी कार्यालय में एक अहम सियासी हलचल देखने को मिली, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के शीर्ष नेता एक मंच पर जुटे। इस बैठक का उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे की तैयारियों की समीक्षा भर नहीं था, बल्कि इससे आगे की चुनावी रणनीति को धार देना भी था।
13 Apr 2025 09:57 AM (IST)
वक्फ कानून को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने दिल्ली में आपात बैठक बुलाई है। बैठक में मौजूदा हालात और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
13 Apr 2025 09:13 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों ने उग्र रूप धारण कर लिया है। हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसा की आग में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
13 Apr 2025 08:29 AM (IST)
जिन राज्यों में चुनाव होने हैं। वहां पर भाजपा की ओर से स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोर्चा संभालने का कार्य करेंगे। वह हर सप्ताह एक चुनावी राज्य का दौरा करेंगे। जिससे वहां पर चुनावी अभियान को लेकर जमीनी स्थिति का बेहतर आकलन हो पाए। उसके अनुरूप रणनीति तैयार की जा सके। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने जो रणनीति बनाई है।
13 Apr 2025 08:09 AM (IST)
देश के प्रमुख शहरों में आज का मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है। दिल्ली में तापमान 22 से 35 डिग्री के बीच रहेगा, जहां हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। मुंबई में 27 से 34 डिग्री के बीच उमस भरा मौसम रहेगा। बेंगलुरु में 21 से 32 डिग्री के बीच ठंडी हवाओं के साथ हल्के बादल छाए रह सकते हैं। चेन्नई में तापमान 30 से 36 डिग्री तक जा सकता है, वहीं हैदराबाद में 25 से 35 डिग्री तक गर्मी और सूखा मौसम रहेगा। कोलकाता में 26 से 36 डिग्री, अहमदाबाद में 26 से 39 डिग्री और पुणे में 22 से 35 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है।
13 Apr 2025 07:44 AM (IST)
देश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब विश्वविद्यालयों में साल में दो बार एडमिशन लेना संभव हो सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत सभी विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की तर्ज पर जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में दो बार दाखिला प्रक्रिया चला सकेंगे।
13 Apr 2025 07:17 AM (IST)
त्रिपुरा सीएमओ के एक बयान के अनुसार, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की वित्तीय सहायता से त्रिपुरा में एक सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा और इसके लिए 32.5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
13 Apr 2025 07:05 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा बस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जहां भ्रमण के दौरान दो लड़कियों की मौत हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री कोष से मृतकों के लिए 1 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25,000 रुपये की राहत की घोषणा की है।
13 Apr 2025 07:00 AM (IST)
हरियाणा के की जिलों में खराब मौसम रहा। फान और बारिश के कारण कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।