सुप्रीम कोर्ट (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की नोटिस का जवाब देने के लिए पीड़ितो को 15 दिन की मोहलत दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने लोकनिर्माण विभाग से जवाब मांग है कि जिन दुकानों पर नोटिस चस्पा की गई है, उसके सामने से गुजरने वाली रोड ग्रामीण है, शहरी है या हाईवे है।
वहीं बहराइच हिंसा में 3 आरोपितों के रिश्तेदारों ने लोक निर्माण विभाग की बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालों में हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी भी है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा की तर्ज पर हुआ महाराष्ट्र में सीट बंटवारा, BJP ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, जातीय समीकरण भी साधे
3 हिंदुओं की दुकान पर भी नोटिस चस्पा
बता दें कि लोकनिर्माण विभाग ने बहराइच के महराजगंज में 23 दुकानों पर नोटिस चस्पा की थी। जिन तीन दुकानों पर नोटिस चस्पा की गई है, उनमें 20 मुस्लिम व 3 हिंदुओं की दुकान है। नोटिस में लिखा गया है कि कुण्डासर -महसी-नानापार प्रमुख जिला मार्ग है। विभागीय मानक के अनुसार बीच सड़क से 60 फिट के अंदर जिनकी भी दुकान है। बिना विभागीय अनुमति के रोड के बीच से 60 फिट के अंदर निर्माण अतिक्रम की श्रेणी में आता है। जिन लोगों के मकान दुकान विभाग लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बिना अनुमति के बने हैं। उन्हें तीन दिन के अंदर हटा लें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में यह भी लिखा है यदि आपने यह निर्माण जिलाधिकारी महोदय, बहराइच या पूर्व विभागीय अनुमति से किया गया है तो उसकी मूल प्रति तत्काल उपलब्ध करायें।
बुलडोजर एक्शन के डर से लोग खुद तोड़ रहे अपनी दुकान
लोक निर्माण विभाग के बुलडोजर एक्शन पर भले ही हाईकोर्ट न रोक लगा दिया है, लेकिन जिनकी दुकान पर नोटिस चस्पा हुआ है वो लोग स्वयं अपनी दुकान तोड़ने में लग गए हैं। इन लोगों को डर है कि बुलडोजर एक्शन के बाद पूरी दुकान मलबे में तब्दील हो जाएगी। पीड़ित ईंट और सरिया सुरक्षित निकालने के लिए खुद से दुकान तोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 99 उम्मीदवारों की लिस्ट में क्यों शामिल नहीं है एक भी मुस्लिम नाम, क्या ‘सबका विश्वास’ जीतने में हार गई बीजेपी?
मृतक राम गोपाल के घर बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी दई है। मृतक के पिता कैलाश ने गुरुवार को इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। मीडिया कर्मियों से बातचीत में कैलाश ने कहा है कि हम सरकार की मदद से संतुष्ट हैं। लेकिन मेरे बेटे को जैसे मारा वैसे आरोपियों को नहीं मारा गया है।
बहराइच हिंसा के 89 आरोपी गिरफ्तार
बहराइच हिंसा में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तार कर रही है। अभी तक पुलिस ने 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अयोध्या सांसद ने अवधेश प्रसाद ने बुलडोजर एक्शन पर योगी सरकार को घेरा। कहा-कानून में मौत की सजा है। लेकिन बुलडोजर नहीं। योगी बाबा प्रदेश में अलग कानून चलाना चाहते हैं।