चेन्नई में तेज़ बारिश [स्रोत: ANI]
चेन्नई: तमिलनाडु के कुछ इलाकों में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है, जिसमे चेन्नई शहर में एकाएक तेज़ बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज़ हुई कि कुछ मिनटों में ही शहर की सड़के बारिश के पानी भीग गई और सड़को पर चलते लोग बारिश से बचने के लिए आसरा ढूंढते हुए दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के लगभग हर जिले में तेज़ बारिश का दौर लगातार जारी था, जो बीच के कुछ दिनों में थम गया था। लेकिन आज एक बार फिर तेज़ बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसने चेन्नई का मौसम बदल दिया है।
इसे भी पढ़ें : दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को पूजा में लगाया जाता है मीठे खिलौनों का भोग, जानिए खास रेसिपी
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/S2pWvUsBmQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
बता दें कि इसके कुछ दिन पहले लगभग 25 दिनों तक तमिलनाडु के मदुरै इलाके में सतत बारिश हुई थी। जिससे मदुरै शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया था और बारिश का पानी लोगो के घरों तक में जा पहुंचा था। इस बारिश के दौरान लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था और क्षेत्र की कई बस्तियां जलमग्न होने की कगार पर आ गई थी।
मदुरै में हुई बारिश ने लोगो को खासी परेशानी में डाल दिया था, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगो को खाने का सामान तथा पीने के लिए साफ पानी भिजवाया था और सहायता दल की मदद से जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगो को सुरक्षित जगह भेजा था।
अब तमिलनाडु के चेन्नई में एक बार फिर तेज़ बारिश शुरू हो गई है, जिसने शहर की सड़क व्यवस्था को बाधित कर दिया है। सड़को पर बारिश का पानी बह निकला हैं, जिससे दो पहिया वाहनों को आवा-गमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। चूंकि इसके पहले ही लोग आफत की इस बारिश से काफी जूझ चुके है, इसलिए अब वह चाहते है कि जल्द बारिश बंद हो तथा मौसम खुल जाये। कल देशभर में दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा, ऐसे में हुई बरसात त्यौहार का रंग फीका कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा में गिरिराज भगवान के नाभि पर क्यों रखते हैं दीया, जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा