बारिश के बाद नए संसद भवन में टपका पानी (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार से हो रही बारिश ने नए संसद भवन की डिजानिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर नए संसद भवन का एक वीडिया तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की लॉबी में छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों के नेता बीजेपी और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं।
नए संसद भवन की लॉबी में पानी टपकने का वीडियो सामने आने के बाद पहले कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और बीजेपी को टारगेट करते हुए ‘लीक सरकार’ करार दिया है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर बीजेपी को निशाना बनाया है।
अखिलेश यादव ने नए संसद भवन में पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
यह भी पढें:– वायनाड पहुंचे राहुल और प्रियंका; लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को मदद का आश्वासन
पोस्ट के जरिए अखिलेश यादव ने जनता का हवाला देते हुए बीजेपी पर कटाक्ष भी किया है। उन्होंने लिखा है कि “जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…”
वहीं इस मामले पर संसद सचिवालय ने एक बयान जारी करते हुए इसे मामूली फाल्ट बताया है। सचिवालय ने कहा कि ग्रीन पार्लियामेंट कॉन्सेप्ट के चलते पाकृतिक रोशनी के लिए कांच के गुंबद बनाए गए हैं। जिसमें लगा चिपकाने वाला पदार्थ हटने के चलते हल्का सा रिसाव हुआ है। इसे सही कर दिया गया है।