गुजरात में 'मिनी बांग्लादेश' पर बुलडोजर
अहमदाबाद: अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र, जिसे ‘मिनी बांग्लादेश’ के नाम से भी जाना जाता है। वहां आज से मेगा डिमोलिशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस ऑपरेशन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है, जिसमें 50 से ज्यादा बुलडोजर और 3000 पुलिसकर्मियों की तैनात किए गए हैं।
इस, अभियान के तहत पहले चरण में 1.5 लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया था, और अब इस चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन को साफ करने का लक्ष्य है।
पुलिस-प्रशासन की ये कार्रवाई चंडोला तालाब के आसपास अवैध बस्तियों को हटाने के लिए शुरू की गई। यहां मुख्य रूप से अवैध तरीके से भारत में आए बांग्लादेशी प्रवासियों के रहने की बात सामने आई थी। पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 स्टेट रिजर्व पुलिस (SRP) टीमें भी तैनात की गई हैं।
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: वीडियो चंदोला क्षेत्र से है। अहमदाबाद नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया। pic.twitter.com/6ycoAKAdpv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
बता दें कि इसके पहले चरण में 4000 से अधिक अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया था और अब बचे हुए अतिक्रमण को भी हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताते हुए रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था।
वक्फ कानून पर आज लगेगी अंतरिम रोक? सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई
ये अभियान पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें कुल 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। अब तक चंडोला क्षेत्र से 207 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, और 200 से अधिक को डिपोर्ट भी किया जा चुका है। ये कार्रवाई शहर में अवैध अतिक्रमण और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश देती है।