File Photo
नई दिल्ली: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की रूचि रखने वाले युवाओं के लिए आज हम एक बेहद अच्छी खबर लेकर आहे है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के बैंकों में निकली वैकेंसी में पदों की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में अब राजस्थान समेत अब देशभर में 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून हैं। आइए यहां जानते है पूरी डिटेल्स
IBPS में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 35,500 से एक लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। जिस किसी उम्मीदवार ये योग्यताएं है वे आवेदन कर सकते है।
ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)- 5650
ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर)- 2563
ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-2 (जनरल बैकिंग)- 367
ऑफिसर स्केल-2 (आईटी)- 106
ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर)-76
ऑफिसर स्केल-2 (सीए)- 63
ऑफिसर स्केल-2 (लॉ)-56
ऑफिसर स्केल-2 (मार्केटिंग)- 38
ऑफिसर स्केल- 2 (एग्रीकल्टर)- 38
ऑफिसर स्केल- 2 (ट्रेजरी मैनेजर)- 16
IBPS में निकली 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस श्रेणी में बैठते है तो आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि IBPS में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए उम्मीदवार 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद एग्जाम 17 से 22 जुलाई के बीच रिटन टेस्ट आयोजित होगा। फिर इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी। इस तरह उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, IBPS में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
तो अब देर किस बात कि आपके आवेदन करने के लिए बचे है सिर्फ 5 दिन दो जल्द करें अप्लाई