
दिल्ली की हवा से फेफड़ों में संक्रमण (सौ. डिजाइन फोटो)
GRAP 3 Air Pollution in Delhi: दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच GRAP 3 लागू कर दिया गया है। इसके तहत कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद किया जा सकता है। साथ ही कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था अपनाने की सलाह दी गई है। दिल्ली में आनंद विहार, पालम, लाल किला और चांदनी चौक जैसे इलाकों में AQI स्तर 400 के पार पहुंच गया। इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-3 लागू करने का निर्णय लिया।
दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया। सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 362 था, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि मंगलवार को यह बढ़कर 425 तक पहुंच गया। CAQM ने हवा की धीमी गति और वायुमंडलीय परिस्थितियों को देखते हुए यह सिफारिश की, जिसके बाद यह फैसला लागू किया गया। पिछले वर्ष 14 नवंबर को भी इसी तरह ग्रैप-3 की पाबंदियां लगाई गई थीं।
हाल ही में कृत्रिम बारिश की कोशिश पर कुल 3.21 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसका औसत खर्च 64 लाख रुपये प्रति ट्रायल था।इतना पैसा खर्च करने के बावजूद, दिल्ली के बड़े हिस्से में पर्याप्त कृत्रिम बारिश नहीं हो पाई और यह प्रयास बेअसर रहा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ‘जहर’ बनी हवा: ITO में AQI 498, इन 24 इलाकों में स्थिति ‘गंभीर’
यह साफ है कि जब तक इस समस्या के जड़ पर काम करने वाला और साल भर चलने वाला स्थायी समाधान नहीं खोजा जाता, तब तक दिल्ली-एनसीआर की हवा, लोगों का स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था, तीनों का दम घुटता रहेगा।






