प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - मीडिया गैलरी
गंगटोक : सिक्किम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए अच्छी खबर दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह जानकारी एक आधिकारिक परिपत्र में दी गई है। इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत मिलेगी।
परिपत्र के मुताबिक, जिन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नया संशोधित वेतन मिलता है, उनका महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। यानी अब उन्हें हर महीने पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा। वहीं, पुराने वेतन ढांचे के तहत पेंशन पाने वाले लोगों का डीआर 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत किया गया है। यह बदलाव भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा।
यह परिपत्र सिक्किम के वित्त विभाग के लेखा नियंत्रक सह सचिव ने 21 मार्च को जारी किया था। सरकार का कहना है कि यह कदम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की मदद के लिए उठाया गया है, ताकि बढ़ती महंगाई के बीच उनकी जिंदगी आसान हो सके। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को उनके वेतन के साथ अतिरिक्त पैसा देता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन में बढ़ोतरी के रूप में मिलती है।
सिक्किम जैसे छोटे राज्य में यह बढ़ोतरी बहुत मायने रखती है। यहां के ज्यादातर कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकारी नौकरी या पेंशन पर निर्भर हैं। 3 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी उनके लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। इससे उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना आसान होगा। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह फैसला पुराने और नए दोनों तरह के वेतन ढांचे वालों के लिए लागू हो।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सिक्किम सरकार का यह कदम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और महंगाई का बोझ कुछ कम होगा। यह बढ़ोतरी पिछले साल जुलाई से लागू होगी, जिसका मतलब है कि बकाया राशि भी उन्हें मिल सकती है।
– भाषा इनपुट के साथ।