घटनास्थल की तस्वीर, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Garib Rath Train Accident in Ludhiyana: लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर-12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। ये घटना पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से निकलकर मुश्किल से आधा किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि यात्रियों ने एक कोच से धुआं उठते देखा। तुरंत ट्रेन को रोका गया और रेलकर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया।
सुबह करीब 7.30 बजे हुए इस हादसे ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया। कोच से धुआं उठता देख यात्रियों ने तुरंत ट्रेन को रोकने की मांग की। रेलवे और स्थानीय पुलिस की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
रेलकर्मियों और पुलिस की मुस्तैदी ने समय रहते यात्रियों को प्रभावित डिब्बे से सुरक्षित अन्य कोचों में शिफ्ट कर दिया। पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने फायर टीमों की मदद से आग पर तेजी से काबू पा लिया, जिससे वह सीमित हिस्से में ही रही। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रियों को तुरंत अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया और आग बुझा दी गई। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अमृतसर सहरसा गरीब रथ ट्रेन में पंजाब के सरहिंद के समीप एक बोगी में आग लगी। बड़ा हादसा टला! बड़े नुकसान की खबर नहीं! pic.twitter.com/RYACXHpPYw — Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 18, 2025
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट का संदेह है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। ट्रैक को फिर से चालू करने की प्रक्रिया जारी है। यात्रियों को हुई थोड़ी देरी के बाद, ट्रेन को जल्द ही अपने गंतव्य दिल्ली की ओर रवाना करने की तैयारी है, ताकि यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
ये भी पढ़ें- लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री-VIDEO
इस घटना ने एक बार फिर रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों के महत्व को रेखांकित किया है। यात्रियों की सुरक्षित निकासी और आग पर त्वरित नियंत्रण ने रेलवे की तत्परता को दर्शाया है। स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ और सहयोग से एक गंभीर संकट टल गया, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों की जान बच गई।