फाइल फोटो: सुरेंद्र सिंह चौधरी [स्रोत: सोशल मीडिया]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है, जिसके बाद जम्मू कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी आतंकी घटना में हताहत हुए शशि भूषण अबरोल के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की तथा परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
अबरोल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम उनके (शशि भूषण अबरोल) पिता से मिले हैं… सरकार कभी नहीं चाहेगी कि हमारे लोग ऐसे मारे जाएं… हमारी नई सरकार बनी है और हम इसपर नियंत्रण करेंगे और फारुख साहब ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है… हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और हम इससे निपटेंगे।
इसे भी पढ़े : पहलवान साक्षी मलिक का बयान, बबीता फोगट पर लगाए आरोप
#WATCH जम्मू: गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए शशि भूषण अबरोल के परिवार से मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा, “हम उनके(शशि भूषण अबरोल) पिता से मिले हैं…सरकार कभी नहीं चाहेगी कि हमारे लोग ऐसे मारे जाएं…हमारी नई सरकार बनी है और हम इसपर… pic.twitter.com/bbQs7RZyPk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
बता दें कि गांदरबल में आतंकियों ने सात बेगुनाह लोगो को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों में एक डॉक्टर तथा एमपी निवासी एक इंजीनियर के शामिल होने की बात भी सामने आई थी। इस हमले के बाद सेना ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियो की तलाश में जुट गई है, सुरक्षबलों ने बारामुला में एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है। पुरे इलाके में सेना एक्टिव है और हर हलचल पर नज़र रख रही है।
नई सरकार के गठन होने के बाद आतंकी घटनाओं का होना उमर सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है और यही कारण है जो इस आतंकी हमले में काल कवलित हुए परिवारों से मिलने खुद सीएम उमर अब्दुल्ला तथा डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी उनके घर पहुंच रहे है। हालांकि शशि भूषण अबरोल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम चौधरी ने आतंकियों पर एक्शन लेने की बात भी कही है, साथ ही उन्होंने इस आतंकी घटना की कड़ी नींदा की है।