विजय सिन्हा (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar news: वोटर अधिकार यात्रा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। राजद नेताओं का दावा है कि तेजस्वी उन जिलों को कवर करेंगे जो वोटर अधिकार यात्रा के दौरान छूट गए। तेजस्वी की इस संभावित यात्रा को लेकर बिहार की सियासत भी तेज हो गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि बिहार की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है।
बिहार की राजधानी पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान वह यात्रा पर निकले थे, अब फिर यात्रा करेंगे। इससे क्या हासिल होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी यात्रा से एनडीए सरकार के विकास को दिखाना चाहिए कि कैसे एनडीए सरकार ने बिहार में सुंदर-सुंदर सड़कें बनाई, जिस पर वे यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 16 दिनों में बिहार के सभी जिलों को कवर कर रहे हैं। यह एक विकसित बिहार की प्रगति को दर्शाता है। आज, यहां बहुत सारी अच्छी सड़कें हैं, जिस पर वे दौड़ लगा लेते हैं। लेकिन, संवाद और संपर्क की व्यवस्था उनकी यात्रा में नहीं होती है।
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पर निकले थे, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। अभी एआई वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी यात्रा पर निकले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।
ये भी पढें-अविमुक्तेश्वरानंद की बिहार चुनाव में एंट्री! NDA-BJP में खलबली, मांझी बोले-गंदा आदमी; शंकराचार्य…
बिहार भाजपा सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग द्वारा आयोजित ‘मोदी मित्र’ कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि आज ‘विकसित बिहार’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है, जो विकास कार्यों में प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की दोहरी इंजन वाली सरकार की साझेदारी को दर्शाता है। नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा उनके लिए किए जा रहे समर्पित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी मिलेगी। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्षम हैं। यही संगठन की शक्ति और हमारा सबसे बड़ा सामर्थ्य है, जिससे हम बिहार के विकास और सेवा के संकल्प को और मजबूत करेंगे।