
नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak’) रविवार (10 सितम्बर) को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Delhi Akshardham Temple) का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।
ब्रिटेक के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंदिर के अधिकारी ज्योतिंद्र दवे ने कहा, “हमने सभी तैयारियां कर ली हैं… हमें ब्रिटेन उच्चायोग से पता चला है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यहां आएंगे। हमने मुख्य प्रवेश द्वार ‘मयूर द्वार’ पर उनका और उनकी पत्नी का स्वागत करने का अनुरोध किया है।”
#WATCH | Delhi: Ahead of the UK Prime Minister Rishi Sunak's visit to Delhi's Akshardham temple on Sunday, security arrangements are being tightened outside the temple. An official from the temple Jyotindra Dave says, "We have done all preparations…We have got to know from the… pic.twitter.com/pC5qtdkwmH — ANI (@ANI) September 9, 2023
गौरतलब है कि ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने अक्सर अपनी हिंदू जड़ों का उल्लेख किया है। बीते दिन शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि उन्हें इस पर गर्व है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ‘‘जय सियाराम” के उद्घोष के साथ स्वागत किया।






