ज्लाला गुट्टा (फोटो- सोशल मीडिया)
Jwala Gutta News: भारत की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इसकी वजह उनका खेल नहीं है। इस बार वह ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने को लेकर चर्चा में आई हैं। चारों तरफ उनकी इस पहल की चर्चा हो रही है। लोग उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं। ज्वाला गुट्टा की इस पहले से बीमार व कमजोर नवजात शिशुओं को नई जिंदगी मिल रही है।
ज्वाला गुट्टा बीते अप्रैल में मां बनी थीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से ही वो इस मुहिम से जुड़ी हुई हैं। गुट्टा एक सरकारी अस्पताल को अपना ब्रेस्ट मिल्क निकाल कर दे रही हैं। अब तक वह 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं।
बीते माह अगस्त में ज्वाला गुट्टा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने इस मिशन की जानकारी दी थी। साथ ही इस मुहिम से जुड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया था। ज्वाला गुट्टा ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ” “ब्रेस्ट मिल्क जिंदगी बचाता है। समय से पहले जन्मे और बीमार शिशुओं के लिए, दान किया गया दूध जिंदगी बदल सकता है। अगर आप डोनेट कर सकते हैं तो आप किसी जरूरतमंद परिवार के लिए हीरो बन सकते हैं। ज्यादा सीखें, जानकारी साझा करें और मिल्क बैंक की मदद करें।” गुट्टा की मूल पोस्ट अंग्रेजी में है, जिसका आप हिंदी अनुवाद पढ़ रहे थे।
ज्वाल गुट्टा की सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हजारों लोगों ने उनके द्वारा चलाई जा रही, इस मुहिम की तारीफ की है।
“Breast milk saves lives.For premature and sick babies, donor milk can be life changing. If you’re able to donate, you could be a hero to a family in need. Learn more, share the word, and support milk banks! 💜 #BreastMilkDonation #DonateMilk #InfantHealth pic.twitter.com/qbMle3pgpR
— Gutta Jwala 💙 (@Guttajwala) August 17, 2025
ये भी पढ़ें-हांगकांग ओपन के फाइनल में सात्विक और चिराग को मिली हार, चीन के खिलाड़ी ने खिताब पर जमाया कब्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्वाला अब तक 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क सरकारी अस्पताल को डोनेट कर चुकी हैं। उनका मकसद उन शिशुओं की मदद करना है, जिनका जन्म समय से पहले हो गया है या फिर वो बीमार हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले चार महीने से लगातार गुट्टा अपना दूध निकालकर डोनेट कर रहीं हैं।