नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद से ही दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सभी सीमाओं पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। बॉर्डर पर जाम भी देखने को मिल रहा है। हालांकि ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दिल्ली में किन रास्तों से एंट्री है।
इन रास्तों से है दिल्ली में एंट्री
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की तरफ से दिल्ली जाने के लिए रास्ते खुले हैं। गाजियाबाद और नोएडा की तरफ से जाने वालों रास्तों पर ट्रैफिक सामान्य है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके कहा कि डीएनडी फ्लाईवे पर चेकिंग कारण, DND डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक है। नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर के रास्ते जाने की सलाह है।
ये रास्ते हैं बंद
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर मंगलवार को 10 किमी लंबा जाम देखने को मिला था। इससे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली की कई सीमाएं बंद कर दी गई हैं। दिल्ली का सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कल तक पैदल यात्री बॉर्डर पर आ जा रहे थे। बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर पूरी तरह से पैदल यात्रियों के लिए भी रास्ता बंद कर दिया गया है। पै
इसके अलावा दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद है। पुलिस का टीकरी बॉर्डर पर कड़ा पहरा है, यहां पर कई लेयर बैरिकेडिंग लगाई गई है।