
चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, 12 राज्यों में SIR, फोटो- सोशल मीडिया
SIR in 12 States: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण की घोषणा की है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को स्वच्छ बनाना है। इस प्रक्रिया में बीएलओ (BLO) तीन बार हर घर जाएंगे और अयोग्य वोटरों को हटाया जाएगा। आज रात से ही इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।
चुनाव आयोग ने देशभर में विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का दूसरा चरण शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। यह एसआईआर दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मतदाता सूची को स्वच्छ बनाना है। चुनाव आयोग ने बताया कि SIR की शुरुआत बिहार से की गई थी, जहां यह कामयाब रहा और राज्य में शून्य शिकायतें मिलीं। बिहार के 7.5 करोड़ मतदाताओं ने इस प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर सहयोग किया था, जिसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है।
आयोग के अनुसार, शहरीकरण और माइग्रेशन बढ़ने के कारण मतदाता सूचियों में अपडेशन की जरूरत महसूस हुई, इसलिए ऐसी समीक्षा दो दशक बाद हो रही है। अधिकांश राज्यों में वोटर लिस्ट का अंतिम SIR 2002 और 2004 के बीच हुआ था। इस एसआईआर का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य मतदाता सूचियों से दोहरे मतदाताओं को हटाना और यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता भारतीय नागरिक है। एसआईआर का प्राथमिक उद्देश्य विदेशी अवैध प्रवासियों के जन्म स्थान की जांच करके उन्हें बाहर निकालना भी है। आयोग का दावा है कि उनका पूरा ध्यान केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी जैसे राज्यों पर है, जहां मई 2026 तक चुनाव होने हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि SIR के तहत हर बीएलओ (BLO) हर घर में तीन बार जाएगा। बीएलओ हर मतदाता के घर जाकर प्री फील्ड फॉर्म पहुंचाएंगे। इस प्रक्रिया का मुख्य लक्ष्य अयोग्य वोटर्स को हटाना है। एसआईआर में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 31 दिसंबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर मतदाता को शामिल माना जाएगा।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का एसआईआर अंडमान एंड निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल में होगा। अगले साल इन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम, पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन बताए गए 12 राज्यों में कल से SIR की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फाइनल ड्राफ्ट लिस्ट 7 फरवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग देशभर में SIR की तारीखों का करेगा ऐलान, 10-15 राज्य हो सकते हैं शामिल
आयोग के अनुसार, देशभर में 99 करोड़ 10 लाख मतदाता हैं, और 2002 से 2004 के बीच SIR में 70 करोड़ मतदाता दर्ज हुए थे, इसलिए माना जा रहा है कि 21 करोड़ मतदाताओं को जरूरी दस्तावेज देने होंगे। राज्यों में अंतिम SIR कट-ऑफ डेट के रूप में काम करेगी।






