
अमित शाह ने खुफिया प्रमुखों संग की गुप्त बैठक (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Shah High-level security meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट के बाद पूरा देश सन्न है और हर कोई इस घटना पर सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहा है। इस गंभीर आतंकी हमले के बाद सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निजी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बेहद अहम बैठक में खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या प्रगति हुई है, इस पर चर्चा की गई। साथ ही देशभर में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें एनआईए डीजी, डायरेक्टर आईबी, गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर जैसे शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गृह मंत्री को राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों के सुरक्षा हालात का पूरा ब्योरा पेश किया।
अमित शाह ने अधिकारियों को कड़े सुरक्षा उपाय अपनाने और सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी को कई गुना बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रही है, यह कल भी देखने को मिला। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान की यात्रा से तुरंत लौटने के बाद, वे पहले दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट के साथ इसी हमले को लेकर अहम मीटिंग की। सरकार की तरफ से बीती शाम को ही इस घटना को आतंकी हमला मान लिया गया और इसकी घोषणा कर दी गई।
दिल्ली में सुरक्षा हालात की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार का निर्धारित गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि शाह को अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करना था, लेकिन अब वे इसमें शामिल नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए’, कंगना रनोट के इस बयान पर बड़ा एक्शन; राजद्रोह का मुकदमा
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रवक्ता बिमल जोशी ने जानकारी दी कि शाह को मेहसाणा की दूधसागर डेयरी में भी उद्घाटन कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया था। जोशी ने कहा कि दौरा रद्द होने के बावजूद संभावना है कि गृह मंत्री अमित शाह इन कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हों। आपको बता दें कि सोमवार शाम लाल किला के पास एक कार में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। अमित शाह ने घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया था और मंगलवार को भी दो बार सुरक्षा समीक्षा बैठकें की गई थीं।






