दिल्ली बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिम सोर्स - सोशल मीडिया
New Delhi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह के सख्त निर्देशों के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को संगम विहार इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पहचान शुरू की। इस दौरान निवासियों के दस्तावेजों की जांच की गई और उनसे उनके मूल निवास स्थान को लेकर पूछताछ की गई। गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी इलाकों में इसी तरह की कार्रवाई होगी।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार में रह रहे संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर रहवासियों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की। पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि वे लोग कब से यहां रह रहे हैं और उनके पास नागरिकता संबंधी वैध दस्तावेज हैं या नहीं। स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ कर संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा संगम विहार क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/01GLaLKtig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
इससे पहले 28 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री ने कहा था कि यह न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, बल्कि इससे राजधानी में अपराध बढ़ने की भी आशंका रहती है। उन्होंने साफ कहा कि घुसपैठियों को शरण देने और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जाना चाहिए।
दिल्ली पुलिस इस अभियान को और तेज करने की तैयारी कर रही है। जिन इलाकों में घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका है, वहां विशेष अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, सत्यापन के बाद जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिलेंगे, उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गृह मंत्रालय इस मामले में लगातार अपडेट ले रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि अभियान बिना किसी बाधा के आगे बढ़े।